लाओस में बांध टूटने से 26 लोगों की मौत

वियनतियाने। लाओस में निर्माणाधीन बांध के ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है जबकि 100 से अधिक लापता हैं। लाओस के प्रधानमंत्री थोंग्लोन सिसोलिथ ने बुधवार शाम टेलीविजन संबोधन में कहा कि सोमवार को हुई इस घटना के बाद से एट्टापिउ प्रांत के कई गांवों के 130 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। प्रधानमंत्री ने इस घटना को कई दशकों की देश की सबसे बड़ी दुर्घटना बताया। वियनतियाने टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत के गवर्नर बौनहोम फोमासाने ने मृतकों की सटीक संख्या नहीं बताई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment