श्री सुनील राणे, अध्यक्ष अथर्व फाउंडेशन द्वारा देश के शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोज़न
मुंबई: कारगिल युद्ध के शहीदों को देश के सेवा में प्राण उत्सर्ग करने के अदम्य सहस को याद करके हुवे अथर्व फाउंडेशन द्वारा१९ कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा अपनी सीमाओँ की चौकियों पर फ़िर से तिरंगा लहराने के लिए उत्साह और पाकिस्तानी सैनिकों को अपनी सीमाओं से खदेड़ने की इस शौर्य गाथा को हिंदुस्तान हमेशा याद रखेंगा।
देश की आधुनिक पीढ़ी देश के प्रति अपना कर्तव्य निभानेवाले बहादुर सैनिकों द्वारा १8,००० फ़ीट की उंचाई पर, बेहद ही ख़राब मौसम और प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी मातृभूमि के लिए किये गए बलिदान को हमेशा याद रखे इस उद्देश्य से अथर्व फाउंडेशन ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के साहस को याद करते हुवे श्रद्धांजलि दी गयी
अथर्व शैक्षणिक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद सैनिकों द्वारा अपने परिवार के अंतिम पत्र पढ़कर और कारगिल युद्ध पर उनके साहस पर आधरित एक लघु फिल्म भी दिखायी गयी उपस्थित अतिथिगण द्वारा कारगिल युद्ध नायकों की बहादुरी की कहानियों को सुनाया और श्रोताओं को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कर्नल पी के कपूर ब्रिगेडियर बसंत पाटिल, मेजर ज़नरल आर के सूदन , कर्नल दिनेश कुमार बिश्नोई , मेजर, अशोक क़ौल , कर्नल सी रानाडे , कर्नल हेमंत साहनी , कर्नल सुधीर राजे ( रिटायर्ड ) , श्रीमती अनुराधा गोरे ( वीरमाता ) और श्री सुनील राणे ( अध्यक्ष अथर्व फाउंडेशन ) उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री सुनील राणे ( अध्यक्ष अथर्व फाउंडेशन ) ने कहाकि ने कहाकि ” हम चाहते हैकि देश का युवा में राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और देश प्रेम की भावना का संचार हो साथ ही देश की रक्षा करते हुवे सैनिकों को वीरता और शौर्य से प्रेरित होकर देश निर्माण के लिए कदम से कदम मिलकर आगे बढे.