अस्पताल में भर्ती  डीएमके चीफ करुणानिधि से मिले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कहा तबीयत पहले से बेहतर

चेन्नई। डीएमके चीफ एम करुणानिधि पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। वह चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में उनका हालचाल जानने तमाम दिग्गज नेता और हस्तियां पहुंच रही हैं। मंगलवार को राहुल गांधी भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे।राहुल गांधी ने करुणानिधि से कावेरी अस्पताल में मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष ने मुलाकात के बाद कहा, ‘मैं एम करुणानिधि जी से मिलना और उन्हें देखना चाहता था। मैं उनसे मिला। उनकी हालत स्थिर है। सोनिया जी ने उनके परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं।’रक्तचाप में गिरावट के बाद 94 वर्षीय करुणानिधि को शनिवार रात 1.30 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल भर्ती कराया गया था। उन्हें अस्पताल में देखने आने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ICU) पर रखा गया है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है। अस्पताल में उनका हालचाल जानने तमाम दिग्गज नेता और हस्तियां पहुंच रही हैं। सोमवार को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार भी करुणानिधि का हालचाल जानने के लिए कावेरी अस्पताल गए थे। पवार ने अस्पताल में स्टालिन और एम.कनिमोझी से भी मुलाकात की थी।सोमवार को ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने अस्पताल में करुणानिधि से मिले। रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

Related posts