आमिर खान बनाएंगे गुलशन कुमार की जि़ंदगी पर फिल्म

टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
आमिर खान और टी-सीरीज ने दिवंगत गायक गुलशन कुमार की बायोपिक की रिलीज तारीख तय कर दी है।टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।टी-सीरीज ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी अनाउंसमेंट की ट्वीट में कहा गया, आमिर खान प्रोडक्शन और टी-सीरीज इस बात की अनाउंसमेंट कर काफी खुश है कि गुलशन कुमार की बायोपिक अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी, जिसकी स्क्रिप्ट और निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में ही चालू होगी।फिल्म के नाम के बारे खबरें आ रहीं हैं कि इस बायोपिक का नाम मोघुल होगा, जो गुलशन के जीवन को बड़े पर्दे पर दर्शाएगी।शुरुआत में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि पर्दे पर गुलशन कुमार का किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे लेकिन अब ऐसी भी खबर आ रही हैं कि अक्षय कुमार ने इस किरदार से कन्नी काट ली है।अब ऐसे में सिनेमा के पर्दे पर कौन बनेगा गुलशन कुमार इस बात का कोई खुलासा नहीं है।ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि ये किरदार आमिर खान भी निभा सकते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment