वॉटरगेट कांड के रिपोर्टर अब ट्रंप प्रशासन पर लाएंगे किताब

वॉशिंगटन। वॉटरगेट कांड पर अपनी रिपोर्टिंग से पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को सत्ता छोडऩे पर मजबूर करने वाले पत्रकार बॉब वुडवर्ड ने अपनी नई किताब के विषय के रूप में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन का चुनाव किया है।किताब के प्रकाशक सिमोन ऐंड शूस्टर ने कहा कि ‘फीयर: ट्रंप इन द वाइट हाउस’ में डॉनल्ड ट्रंप के वाइट हाउस के भीतर की खौफनाक जिंदगी के बारे में अभूतपूर्व जानकारियां होंगी और साथ ही यह भी बताया जाएगा कि कैसे राष्ट्रपति अहम विदेशी और घरेलू नीतियों पर फैसले लेते हैं। ट्रंप के कार्यकाल को दो साल से भी कम समय हुआ है लेकिन इसमें कई हाई प्रोफाइल अधिकारियों की रुखसती, खर्चों को लेकर विभिन्न कांड और उनके चुनाव प्रचार अभियान में रूसी हस्तक्षेप जैसी चीजें देखी गई। वुडवर्ड और कार्ल बर्नस्टीन के नेतृत्व में द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्टिंग टीम ने वॉटरगेट होटल में 1972 की एक खुफिया रिपोर्ट कर एक कांड का खुलासा किया था। वॉटरगेट कांड ने 1974 में तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन को इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया था। वुडवर्ड अब भी वॉशिंगटन पोस्ट के कर्मचारी हैं।

Related posts