सरकार ने जारी की देशभर में चल रहे 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट

नई दिल्ली। देशभर में फर्जी तरीके से चल रहे इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों की सरकार ने लिस्ट जारी कर दी है। ताकि छात्र इन कालेजों के झांसे में न फंस पाएं। सरकार ने जारी किए गए दस्तावेजों के अनुसार भारत में 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने संसद में फर्जी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी को लेकर दस्तावेज पेश किए हैं। इन फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 66 कॉलेज दिल्ली में हैं, जो इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर्स करवाते हैं। वहीं पंजाब में 5, हिमाचल प्रदेश में 18, उत्तर प्रदेश के 22, हरियाणा के 18, तेलंगाना में 35, पश्चिम बंगाल में 27,  कर्नाटक के 23, महाराष्ट्र के 16, तमिलनाडु के 11, बिहार में 17, गुजरात में 8, राजस्थान में 3, उत्तराखंड में 3 , आंध्र प्रदेश में 7 फर्जी इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय हैं।ये फर्जी कॉलेज ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन से बिना अप्रूअल लिए गैर कानूनी तरीके से कोर्स करवा रहे थे।

Related posts