विद्या, करीना की फिल्मों से प्रेरणा मिली : रेने ध्यानी

किरदार के रंग-ढंग और भाषा को समझने के लिए मुझे विद्या बालन और करीना कपूर की फिल्मों बेगम जान और चमेली से प्रेरणा मिली।
अभिनेत्री रेने ध्यानी का कहना है कि उन्होंने करीना कपूर और विद्या बालन की फिल्मों चमेली और बेगम जान से बोल्ड किरदार निभाने की प्रेरणा ली। रेने नए शो ये तेरी गलियां में एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभा रही हैं। ये दो बच्चों की कहानी है, जो कोलकाता के सोनागाची के रेड-लाइट इलाके में बढ़े होते हैं।उन्होंने कहा, मेरे किरदार का नाम ब्यूटी है और जैसा की नाम है, उसी तरह वो खूबसूरत लड़की है, जो कोलकाता के रेड-लाइट इलाके से हैं। उन्होंने कहा, पहली बार मैं बोल्ड भूमिका में हूं। मैं इस किरदार के लिए कापी रिसर्च की। उन्होंने कहा, किरदार के रंग-ढंग और भाषा को समझने के लिए मुझे विद्या बालन और करीना कपूर की फिल्मों बेगम जान और चमेली से प्रेरणा मिली। मैंने इन दो फिल्मों से कुछ बारीकियों को सीखा। इस शो में मनीष गोपलानी, वरुषिका मेहता, शुभांगी लटकर, आनंदी त्रिपाठी और आकांक्षा सरीन भी हैं।

Related posts

Leave a Comment