शांशी। सात अजूबों में शामिल ग्रेट वॉल ऑफ चाइना की हाल के सालों में बने एक हिस्से की दीवार हफ्तों से जारी भारी बारिश की वजह से गिर गई। हैरानी की बात यह है कि जो दीवार 500 साल पुरानी है और जिसकी मरम्मत नहीं की गई है, वह अभी भी सही सलामत है। आलोचकों का कहना है कि सदियों पुरानी चीन की दीवार में मरम्मत के कार्य ने इसे कमजोर बना दिया है।क्षतिग्रस्त हिस्सा शांशी प्रांत के दाइ काउंटी में ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण यानमेन पास के निकट है। 22 जुलाई से इस क्षतिग्रस्त हिस्से को बंद कर दिया गया है और स्थानीय पर्यटन प्राधिकरण इसकी मरम्मत करवाने में जुटा हुआ है। आलोचकों का कहना है कि ग्रेट वॉल के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे नवीनीकरण की वजह से इसकी नींव कमजोर हो गई है, जिससे इसके गिरने या ढहने की संभावना बढ़ गई है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 500 साल पुराना यानमेन पास स्थानीय अधिकारियों की मदद के बिना भी सदियों से खड़ा है। यह माउंटेन पास मिंग राजवंश (1368-1644) के दौरान बनाया गया था और यह दाइ काउंटी के 20 किलोमीटर उत्तर में यानमेन पर्वत में स्थित है। इससे अलग वीचैट पर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रेट वॉल के एक दूसरे निर्माण स्थल पर भी हाल के दिनों में बारिश की वजह से दीवार गिरी है। यह जगह चीन की दूसरी सबसे बड़ी नदी ह्वांगहो (पीली नदी) के पास है। बता दें कि सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन की दीवार करीब 21 हजार 200 किलोमीटर दूरी में फैली है और यह चीन के 15 प्रांतों से सटती है।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...