शिकागो में बंदूक हिंसा के विरोध में अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिकों का प्रदर्शन

शिकागो। अमेरिका के शिकागो में बंदूक हिंसा के विरोध में अफ्रीकी मूल के सैकड़ों अमेरिकी नागरिक सड़कों पर उतर आए। बंदूक हिंसा में अब तक शहर में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को शिकागो के मेयर रेम इमैनुएल और शिकागो पुलिस अधीक्षक एडी जॉनसन के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की। यह प्रदर्शन लेक शोर से शुरू हुआ और इसके बाद प्रदर्शनकारी रिगले फील्ड बास्केटबॉल स्टेडियम की ओर बढ़े, जहां शिकागो कब्स का मुकाबला सैन डिएगो प्रैडेस से था। प्रदर्शनकारियों ने हालांकि स्टेडियम में प्रवेश की कोशिश नहीं की। विरोध मार्च के मुख्य आयोजकों में से एक अफ्रीकी मूल के अमेरिकी पादरी ग्रेगरी लिविंगस्टन ने कहा कि मार्च का उद्देश्य बंदूक हिंसा और आर्थिक असमानता के दर्द को साझा करना है, जो शिकागो के अफ्रीकी-अमेरिकी और लैटिन अमेरिकी समुदायों को प्रभावित कर रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment