अस्ताना। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को गर्मजोशी से स्वागत के लिए कजाकिस्तान के लोगों की तारीफ की। उन्होंने यहां कजाकिस्तान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की। संसाधन संपन्न देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के भारत के प्रयासों के तहत सुषमा स्वराज तीन मध्य एशियाई देशों के दौरे पर पहले कजाकिस्तान पहुंची।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- सुषमा स्वराज ने अस्ताना में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे जानकारी दी गई थी कि अस्ताना दुनिया की सबसे ठंडी राजधानियों में शुमार है लेकिन कजाकिस्तान के लोगों के स्वागत की गर्मजोशी इस ठंड को महसूस नहीं होने देती।विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अपनी अस्ताना यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज कजाकिस्तान के विदेश मंत्री कैरात अबदराखमनोव से मुलाकात करेंगी। स्वराज तीन मध्य एशियाई देशों के दौरे पर हैं जिसमें वह किर्गीस्तान और उज्बेकिस्तान भी जाएंगी। विदेश मंत्री बनने के बाद स्वराज की इन देशों पर यह पहली यात्रा है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...