व्हाट्सएप पर आपके निजी मैसेज को किया जा सकता है एडिट, रहे सावधान

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर दुनियाभर में बवाल है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के कारण कई लोगों की जान गई। अब व्हाट्सएप सिक्योरिटी को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। व्हाट्सएप पर आपके निजी व्हाट्सएप मैसेज को दूसरा शख्स पढ़ सकता है और उसमें कुछ बदलाव करके किसी अन्य शख्स को आपके नाम से भेज भी सकता है। सिक्योरिटी एजेंसी चेकप्वाइंट ने कहा है कि हैकर्स चाहें तो ग्रुप में आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं और फिर उसे किसी और के नाम से भेजकर आपको गुमराह कर सकते हैं।इजरायल की सिक्योरिटी फर्म के कुछ शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि व्हाट्सएप में एक बग है जिसकी मदद से आपके व्हाट्सएप मैसेज को एडिट किया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment