नई दिल्ली। वित्तीय समावेषण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण में 32 करोड़ जन धन खाताधारकों के लिए तोहफे की घोषणा कर सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।बताया जा रहा है कि ओवर ड्राफ्ट सुविधा को दोगुना कर 10,000 रुपये किया जा सकता है। अभी खाते के छह महीने के ठीक से चलने के बाद 5,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार आकर्षक माइक्रो इंश्योरेंस स्कीम की भी घोषणा कर सकती है। रुपे कार्ड होल्डर्स को मिलने वाले मुफ्त दुर्घटना बीमा की राशि को 1 लाख रुपये से बढ़ाया जा सकता है। प्रधानमंत्री जन धन योजना का दूसरा चरण 15 अगस्त को पूरा होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, योजना के लिए अब नए लक्ष्य तय किए जाने हैं और इसकी घोषणा के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह सबसे अच्छा अवसर होगा। वित्तयी समावेषण मुहिम के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत अगस्त 2014 में हुई थी। इसका पहला चरण 14 अगस्त 2015 को पूरा हुआ था। पिछले चार साल में इस योजना के तहत 32.25 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं और इनमें 80,674.82 करोड़ रुपये जमा किए गए। इसके अलावा, सरकार अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन लिमिट की सीमा 5,000 प्रति माह से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर सकती है।
Related posts
-
कुशल मध्य प्रदेश: मंत्री गौतम टेटवाल के नेतृत्व में भोपाल का संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क बना रहा है नए कीर्तिमान
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री... -
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन...