लखनऊ। उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में तम्बाकू नियंत्रण के लिए एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान 31 अगस्त तक ‘‘तम्बाकू से आजादी’’ नामक शीर्षक से चलाया जायेगा। इस सम्बन्ध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अभियान की सफलता के लिए गम्भीरता पूर्वक जन सहयोग प्राप्त कर इसे चलाया जाये। इसके अन्तर्गत तम्बाकू सेवन से होने वाले रोगों एवं सीओटीपीए अधिनियम-2003 के प्रति जन जागरूकता के लिए रैली, चित्रकला प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के राज्य कार्यक्रम अधिकारी सुनील पाण्डेय ने आईपीएन को बताया कि ‘‘तम्बाकू से आजादी’’ अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को समाहित करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के समस्त सरकारी प्रतिष्ठानों/कार्यालयों में तम्बाकू छोड़ने के लिए शपथ दिलायी जायेगी।पाण्डेय ने कहा कि ‘‘यलो लाइन कैम्पेन’’ के अन्तर्गत चरणबद्ध रूप से समस्त शैक्षणिक संस्थानों, चिकित्सालयों एवं शासकीय कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त बनाये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि उनके अधीन सभी सरकारी कार्यालय/संस्थान, शैक्षणिक संस्थान एवं चिकित्सालयों को तम्बाकू मुक्त घोषित करते हुए प्रदेश में खुली सिगरेट पर लगे प्रतिबन्ध का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालयों में दिलायी जायेगी तम्बाकू छोड़ने की शपथ
![](https://www.icnhindi.com/wp-content/uploads/2018/08/smosmo.jpg)