आजाद भारत के 71 वर्षों में पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया 70 के पार

नई दिल्ली। रुपया आजाद भारत के 71 वर्षों में पहली बार डॉलर के मुकाबले 70 के निचले स्तर पर आ गया। इसके साथ ही विपक्ष और कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तीखे हमले भी शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी रुपया के 70 डॉलर से भी नीचे आने पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।कांग्रेस ने ट्वीट किया, आखिरकार मोदी सरकार ऐसा कुछ करने में कामयाब रही है जो हम 70 साल में नहीं कर सके। कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर डॉलर के मुकाबले रुपया के 70 रुपए तक आने पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गिरा रुपया। 70 वर्ष का नित नया राग आलापने वाले मोदी जी ने 70 साल में जो नहीं हुआ, वो कर दिखाया! लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान, गिरता रुपया, बोलिये मोदी जी, अब कौन गिरा रहा है, देश का मान?आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, जनता झेल रही है मार, रुपया पहुंचा 70 के पार, अब तो जागो मोदी सरकार ! इसके साथ ही ट्वीट में हैशटैग  (भारतीय अर्थव्यवस्था मरनासन्न हाल में है) का भी प्रयोग किया गया।

Related posts