शाहिद कपूर खुद को लकी मानते हैं की वे सोशल इश्यू पर आधारित फिल्मो का हिस्सा हैं

फिल्म  पद्मावत  की असीम सफलता के बाद अभिनेता शाहिद कपूर अब नज़र आएंगे फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में,  यह फिल्म  बिजली की कटौती से लेकर बिजली का बिल ज्‍यादा आने तक जैसी परेशानी को विषय बना कर उठाया गया है, अभिनेता शहीद कपूर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मे लगभग १५ साल पुरे कर चुके   है उन्होंने कई ऐसी फिल्मे की जिससे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है
यह फिल्म सोशल इश्यू  पर आधारित है इस बारे में अभिनेता शहीद कपूर का मानना है की ” मैं खुद को बहुत लकी मनाता हु की मैं इस तरह की सोशल इश्यू पर बनी फिल्मो का हिस्सा रह चूका हु , फिल्म  हैदर  ह्यूमन  राइट्स  इस्यु  पर  आधारित  थी  तो  वही  फिल्म  उड़ता  पंजाब युवा आबादी द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उससे जुड़े विभिन्न षड्यंत्रों के आसपास घूमती नज़र आयी थी  यह दोनों ही फिल्मे स्लाइटली डार्क मुद्दों पर आधारित थी इसीलिए इन फिल्मो को देखने वाली ऑडियंस भी सिमित थी फिल्म बत्तीगुल मीटर चालू यह बहुत ही एक्सेसिबल सब्जेक्ट है, और श्रीनारायण सर के साथ काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की वे बहुत ही व्यक्तिगत  फिल्मे बनाते है,
टीसीरिज़ और कीर्ति पिक्टुरेस द्वारा निर्मित फिल्म बत्तीगुल मीटर चालू में “अभिनेत्री शहीद कपूर श्रद्धा कपूर , यामी गौतम , दिव्येंदु शर्मा भी नज़र आएंगे, यह फिल्म २१ सितम्बर को सिनेमा घरो में प्रदर्शित की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment