नई दिल्ली। भारत सरकार ने पिछले दिनों पॉर्टेबल पेट्रोल पंप के कॉन्सेप्ट को मंजूरी दे दी है। जल्द ही आपको सड़कों के किनारे मिल्क बूथ की तरह ये पेट्रोल पंप मिलेंगे, जहां से आप खुद अपनी गाड़ी में पेट्रोल, डीजल या सीएनजी भर सकते हैं। यह दुनिया के करीब 35 देशों में पहले से मौजूद और पहली बार भारत में इसका प्रयोग होने जा रहा है। जैसा की इसके नाम से ही जाहिर है, पॉर्टेबल पेट्रोल पंप को आसानी से किसी स्थान पर ले जाया जा सकता है। इसमें कंटेनर के साथ फ्यूल डिस्पेंसिंग मशीन जुड़ी होती है। पूरे यूनिट को ट्रक पर लाद कर सड़क किनारे रख दिया जाता है। इसे किसी स्थान पर लगाने या हटाने में महज 2 घंटे का समय लगता है। इसके लिए एक जमीन भी बहुत कम चाहिए। इसे मिल्क बूथ या एटीएम की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है। आप कुछ बटन प्रेस करके पेट्रोल-डीजल या गैस का ऑप्शन चुनेंगे और फिर मात्रा के मुताबिक पेमेंट करके फ्यूल ले सकते हैं। पॉर्टेबल पेट्रोल पंप पर कैशलेस पेमेंट की व्यवस्था होगी। आप डेबिट-क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट, यूपीआई आदि से कैशलेस पेमेंट करेंगे। पॉर्टेबल पेट्रोल पंप सेल्फ सर्विस मॉडल पर काम करता है। यहां आपको पेट्रोल देने के लिए कोई कर्मचारी नहीं होगा। आपको खुद ही अपनी गाड़ी में फ्यूल भरना होगा। दिल्ली बेस्ड कंपनी अलिन्ज पॉर्टेबल पेट्रोल प्राइवेट लिमिटेड ने चेक रिपब्लिक को टेक्नॉलजी पार्टनर बनाया है। कंपनी भारत सरकार और तेल कंपनियों से बातचीत में जुटी है। कंपनी ने अगले 5-7 साल में 50 हजार पॉर्टेबल पेट्रोल पंप यूनिट तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 400 करोड़ रुपये प्रति यूनिट निवेश के साथ 4-7 यूनिट लगाने की तैयारी की जा रही है। शहरों में तो आपको पेट्रोल पंप आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों को पेट्रोल पंप के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। पॉर्टेबल पेट्रोल पंप ऐसे इलाकों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट...