कबड्डी प्लेयर बनेंगी कंगना रनौत

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। फिल्म अगले साल 2019 को रिलीज होगी।
‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपनी अगली फिल्म ‘पंगा’ के टाइटल की घोषणा कर दी है। उन्होंने फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है। इस फिल्म में कंगाना रनौत, जस्सी गिल और नीना गुप्ता जैसे सितारे नजऱ आएंगे।अश्विनी द्वारा शेयर की गई वीडियो में कंगना और बाकी को-स्टार्स की फैमिली फोटोज को भी दिखाया गया है। यह कहानी एक ऐसे परिवार के बारे में है जो साथ में हंसते है, रोते हैं और सपने देखते हैं। जारी वीडियो और कैप्शन से भी यही बयां होता है कि फिल्म ‘पंगा’ की कहानी उस परिवार की कहानी है जो एक दूसरे के सपनों को पूरा करने के लिए एकजुट खड़ा नजऱ आता है। ‘पंगा’ में कंगना रनौत एक कबड्डी प्लेयर के किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल 2019 को रिलीज होगी।

Related posts

Leave a Comment