विएतनाम, कंबोडिया की चार दिन की यात्रा पर जाएंगी सुषमा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विएतनाम और कंबोडिया की चार दिन की यात्रा पर सोमवार को यहां जिस दौरान वह विएतनाम में हिन्द महासागर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। विदेश मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि विएतनाम और कंबोडिया की यात्रा से इन देशों के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वैश्विक, क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करने तथा इन देशों एवं आसियान के साथ रणनीतिक संपर्क को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।सुषमा स्वराज 27 और 28 अगस्त को विएतनाम में रहेंगी और संयुक्त आयोग की 16वीं बैठक की विएतनाम के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री फाम बिन्ह, मिन्ह के साथ सह अध्यक्षता करेंगी। वह प्रधानमंत्री नगुयेन शुआन फुक से भी मुलाकात करेंगी। सोमवार को वह हिन्द महासागर सम्मेलन के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री 29 और 30 अगस्त को कंबोडिया में रहेंगी। वह कंबोडिया के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री प्राक सोखोन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी तथा प्रधानमंत्री हुन सेन एवं सीनेट के अध्यक्ष से छुम से भेंट करेंगी। श्रीमती स्वराज की कंबोडिया की यह पहली यात्रा होगी।

Related posts

Leave a Comment