सांप के काटने से मौत होने पर सरकार देगी 4 लाख का मुआवजा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश की वजह से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान बारिश का दौर जारी रहेगा। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा, बहराइच और बलरामपुर में बाढ़ की स्थितियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। योगी ने कहा है कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर हाल में मदद पहुंचाएं और जरूरत पड़े तो प्रभावितों की मदद उनके घर तक पहुंचकर की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा में सांप के काटने से भी मौत का मामला सामने आ रहा है। योगी सरकार ने सांप से काटने होने वाली मौत को आपदा घोषित किया है। अब सांप के काटने से होने वाली मौत पर पीडि़त परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने हिदायत दी है कि राहत एवं बचाव कार्य के साथ ही प्रभवितों के बीच बांटी जा रही राहत सामग्री में कोई लापरवाही बरती गई तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment