दूसरे विश्वयुद्ध का बम मिलने के बाद 18500 लोगों को इलाके से निकाला, बम डिफ्यूज किया

फ्रैंकफर्ट। जर्मनी की बॉम डिस्पॉजल टीम ने रविवार को दूसरे विश्व युद्ध का एक जिंदा बम डिफ्यूज कर दिया। इसकी वजह से 18500 लोगों से उनका क्षेत्र खाली कराया गया था। माना जा रहा है कि करीब 500 किलोग्राम के इस बम को अमेरिकी सेना द्वारा यहां छोड़ा गया था। यह बम पिछले हफ्ते ही मिला था। बम को डिफ्यूज करने के बाद अधिकारियों ने लोगों से कहा, अच्छी खबर यह है कि बम को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर लिया गया है, अब सभी लोग अपने घरों को लौट सकते हैं।अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से बम की तस्वीर भी पोस्ट की गई है। बम मिलने के बाद अथॉरिटी ने बम मिलने की जगह के 1000 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों को से सुबह 6 बजे (स्थानीय समय) तक इलाके को खाली करने को कहा था। लोगों के इलाका खाली करने के बाद डिफ्यूजिंग ऑपरेशन चलाया जाना था। वहीं इसी साल अप्रैल में फ्रांस के नॉरमैंडी में 220 किलो का बम बरामद किया था। फ्रांस और जर्मनी में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम मिलना आम बात है। दोनों देशों में कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब द्वितीय विश्व युद्ध के बम मिले हों। बॉम डिफ्यूजल टीम को इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में करीब एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। विश्वयुद्ध खत्म होने के 70 साल बाद जर्मनी में कई बार जिंदा बम मिल चुके हैं। इससे पहले पिछले साल ही फ्रैंकफर्ट से 60 हजार लोगों को हटाया गया था क्यों कि इलाके से 1.8 टन का ब्रिटिश बम बरामद हुआ था।

Related posts

Leave a Comment