दिल्ली में रिकॉर्ड हाई पर पहुंची डीजल की कीमत

अन्य शहरों में भी महंगे हुए डीजल-पेट्रोल
नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में डीजल का दाम अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर चला गया। यहां डीजल डीजल 14 पैसा महंगा होकर 69.46 रुपये पर बिक रहा है जबकि पेट्रोल 13 पैसा महंगा होकर 77.91 रुपये बिक रहा है। वैसे आज चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 15 क्रमश: 14 और 15 पैसे तक बढ़ गए। कोलकाता में और मुंबई में भी पेट्रोल के भाव 13 पैसा बढ़कर क्रमश: 80.84 रुपये और 85.33 रुपये प्रति लीटर हो गया।इन दोनों मेट्रो सिटीज में डीजल 15 पैसा महंगा हो गया और यह क्रमश: 72.31 रुपये और 73.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नै में पेट्रोल 14 पैसा महंगा होकर 80.94 रुपये जबकि डीजल 15 पैसा महंगा होकर 73.38 रुपये हो गया है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसपास के शहरों की बात करें तो नोएडा और गुरुग्रा में पेट्रोल क्रमश: 78.48 रुपये 78.53 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव क्रमश: 69.66 रुपये और 70.45 रुपये प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल 78.37 रुपये और डीजल 69.56 रुपये की दर पर बिक रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment