दीपिका चिखलिया टोपीवाला 25 साल बाद गुजराती फ़िल्म ‘नटसम्राट’से करेगी कम बैक!

मुंबई : 1986 में रामानंदी सागर के प्रख्यात शो रामायण में सीता की भूमिका निभानेवाली बेहतरीन अभिनेत्री दीपिका चिखलिया गुजराती आगामी फिल्म ‘नटसम्राट’से कम बैक कर रही है यह फ़िल्म गुजराती ब्लॉकबस्टर फिल्मो में से एक है जिसमे नटसम्राट की भूमिका निभाते नजर आएंगे गुजरात के सुपरस्टार गुज्जुभाई यानीके सिद्धार्थ रादडिया।नटसम्राट फ़िल्म जयंत गिलाटर द्वारा निर्देशित की गए हैं,जिन्होंने पहले भी शबाना आज़मी और जूही चावला की ‘चॉक एन्ड डस्टर’इसके अलावा’हिम्मतवाला’बॉलीवुड फ़िल्म बना चुके हैं और जयंत गिलाटर बॉलीवुड के लोकप्रिय निर्देशक में से एक है और उनकी आगामी गुजराती फ़िल्म ‘नटसम्राट’ काफी दिनों से चर्चे में है।रामायण के बाद दीपिका ने लोकप्रिय शो  जैसे कि ‘टीपू सुल्तान’और ‘विक्रम बैताल’में बेहतरीन भूमिका निभाते हुए नजर आए थी।बाद में उन्होंने गुजराती व्यवसायिक हेमंत टोपीवाला के साथ शादी की। और शादी के बाद अंदाजीत मनोरंजन इंडस्ट्री में काम कर छोड़ दिया था और साथ मे उनके पति के व्यापार बिजनेस में मदद करने लगी हैं अचानक गुजराती फ़िल्म ‘नटसम्राट’ से कम बैक कर के चर्च में छाए है। मिलती माहिती के अनुसार दीपिका ने इस फ़िल्म में काम करने से पहले निर्देशक जयंत गिलाटर की फ़िल्म ‘चॉक एन्ड डस्टर’ देख कर उनकी आगामी फ़िल्म ‘नटसम्राट’में काम करने के लिए हामी भरदी।इस फ़िल्म में गुजराती सुपरस्टार अभिनेता सिद्धार्थ रादडिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।और बाकी स्टार्स में  मनोज जोषी,तस्लीम शेख,संवेदन सुवालका,विक्रम महेता,हेमांग व्यास,स्मित पंड्या, नैना घस्काटा, हेमांग शाह और बाल कलाकार दिया शाह फ़िल्म में बेहतरीन किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। राहुल सुघन्द,जुगल सुघन्द रविन्द्र तेंदुलकर,अजय बगदाई निर्मित यह फ़िल्म ‘नटसम्राट’30 ऑगस्ट को रिलीज होगी।

Related posts

Leave a Comment