इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नई सरकार ने खर्चों पर लगाम लगाने के अपने अभियान के तहत हवाईअड्डों पर नेताओं, न्यायाधीशों और सैन्य अधिकारियों समेत प्रभावशाली लोगों के लिए वीआईपी संस्कृति पर रोक लगा दी है। डॉन अखबार ने सूचना मंत्री फवाद चौधरी के हवाले से बताया कि बिना किसी भेदभाव के सभी यात्रियों को समान मौके देने के लिए यह फैसला सख्ती से लागू किया जाएगा।इससे कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अधिकारियों तथा नेताओं के सरकारी निधि के अपने मन से खर्च करने और प्रथम श्रेणी से हवाई यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। गृह मंत्रालय ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी अधिकारी या अन्य वीआईपी को हवाईअड्डों पर प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा। वीआईपी प्रोटोकॉल एफआईए देती है। खबर में कहा गया है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी ऐसे फैसले लिए थे, लेकिन उन्हें पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सका था। चौधरी ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि प्रभावशाली लोगों को हवाईअड्डों पर वीआईपी प्रोटोकॉल दिया जाता है ताकि उन्हें लंबी कतारों में ना लगना पड़े और बिना किसी परेशानी के उनके सामान की जांच हो जाए। उन्होंने कहा, हमने देखा है कि प्रभावशाली लोग हवाईअड्डों पर एफआईए अधिकारियों से मदद मांगते थे जो तुरंत उनका सामान सुरक्षा जांच से निकलवा देते थे। वीआईपी प्रोटोकॉल आमतौर पर नेताओं, जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नौकरशाहों, न्यायाधीशों, सैन्य अधिकारियों और पत्रकारों को दिया जाता है। मंत्रालय ने एजेंसी के सभी जोन को भेजे पत्र में कहा कि अगर कोई किसी वीआईपी को प्रोटोकॉल देता पाया गया तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। गृह मंत्रालय के अनुसार, हवाईअड्डों पर आव्रजन काउंटरों पर नजर रखी जाएगी और अगर किसी वीआईपी से खास बर्ताव होते हुए देखा गया तो संबंधित अधिकारी को तुरंत निलंबित कर दिया जाएगा। मंत्रालय ने एफआईए को देश से बाहर जा रहे यात्रियों को प्रताडि़त ना करने के भी निर्देश दिए।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...