सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नीलगिरि में रिजॉर्ट हुआ सील

मिथुन चक्रवर्ती की बड़ी मुश्किलें
नई दिल्ली। तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के हाथी गलियारे में अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 11 रिसॉर्ट को सील कर दिया गया है। इस रिसॉर्ट में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के रिसॉर्ट भी शामिल है।इलाके में अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई। इनमें एक रिसॉर्ट बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का भी है। शीर्ष अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए नीलगिरि जिला प्रशासन ने हाथी गलियारे में अवैध रूप से निर्मित 39 रिसॉर्ट की पहचान की थी, जिससे हाथियों की मुक्त गतिविधि में बाधा पहुंचती है और इसके कारण मानव-पशु संघर्ष होते हैं।पहले चरण के दौरान अधिकारियों ने 27 रिसॉर्ट सील किया। शेष 12 में से 11 रिसॉर्ट को शनिवार को अधिकारियों ने नोटिस जारी किया था। सूत्रों ने कहा, बाकी दस्तावेज की जांच चल रही है। नीलगिरी में हाथियों के कॉरिडार के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त को तमिलनाडु सरकार को 48 घंटे के भीतर 27 होटलों व रिसॉर्ट को सील करने के आदेश दिए थे।

Related posts

Leave a Comment