लिबास स्टोर की डिज़ाइनर जोड़ी रेशमा और रियाज़ गांगजी ने सनी लियोन के साथ सनी लियोन का पॉप अप स्टार स्ट्रक स्टोर इंडिया में पहली आर सिटी मॉल में खोला।
मॉल में इतनी भीड़ जमा हो गई थी जिसकी वजह से स्टोर का गेट ही बंद हो गया था और सनी लीओन ,रियाज़ गांगजी और मीडिया को आधे घंटे गेट खुलने का इंतज़ार करना पड़ा।
इस इवेंट में विधायक असलम शेख और ब्राईट के योगेश लखानी ख़ास इनको बधाई देने आये। मॉल में हर कोई सनी लियोन को देखने के लिए आया था और सारे सनी को देखकर लव यू सनी चिल्ला रहे थे।