अभिनेत्री माधुरी दीक्षित , अभिषेक वर्मन की पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक के लिए जल्द ही एक मुजरा सांग शूट करने वाली हैं, इस गाने को रेमो डिसूज़ा और सरोज खान मिलकर कोरिओग्राफ करेंगे। गाने की शूटिंग अगले महीने सितम्बर के शुरुआती दिनों में किया जायेगा.
हलाकि रेमो ने इस फिल्म के सारे गानों को कोरिओग्राफ किया है चूँकि सरोज खान उनकी सीनियर हैं इसीलिए वे बिना किसी हिचकिचाहट इस गाने को उनके साथ करने के लिए राज़ी हो गए. पहली बार दो कोरिओग्राफर एक साथ मिलकर एक गाने को कोरिओग्राफ करेंगे।
माधुरी दीक्षित और कोरिओग्राफर सरोज खान ने फिल्म तेज़ाब से “एक दो तीन, फिल्म बेटा से “धक् धक् और फिल्म खलनायक से “चोली की पीछे क्या है ” जैसे कई हिट गाने दिए हैं।, लगभग चार साल के बाद एक बार फिर माधुरी , सरोज खान की कोरिओग्राफी पर थिरकती हुई नज़र आएँगी.
रेमो और सरोज खान के साथ मिलकर माधुरी ने इस गाने की रिहल्सल चार दिन पहले से ही शुरू कर दी है, फिल्म के बाकी टीम मेंबर अँधेरी में इस गाने के सेट को तैयार करने में व्यस्त हैं
कोरिओग्राफर सरोज खान इस बात की पुष्टि करते हुए बताती हैं की ” जी हाँ हम पिछले चार दिनों से मुजरा पर काम कर रहे हैं, तकनिकी पहलुओं को ध्यान में रख कर मैं और रेमो डिसूज़ा इस गाने को एक साथ कोरियोग्राफ कर रहे हैं, और हम चाहते है की यह गाना भी हमारे पिछले गानो की तरह यादगार हो. लोग इंडियन सांग् को भूल रहे हैं और यह बहुत ही महत्वपूर्ण है की हम उसे पुनर्जीवित करे, यह गाना सितम्बर ५,६, और ७ तीन दिनों में शूट किया जायेगा।
फॉक्स स्टार स्टूडियो, धर्म प्रोडक्शन, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में “आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त ,आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगे।