पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई बढ़ोतरी, रुपए में भी रिकॉर्ड गिरावट

मुंबई। एक तरफ जहां रुपए में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण आम लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 78.30 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल की कीमत बढऩे के बाद यह 69.93 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.72 रुपए और डीजल के दाम 74.24 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढऩे से इसका असर खाने-पाने वाली चीजों पर भी पड़ेगा। वहीं रुपए में गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 70.81 के स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रुपया गुरुवार सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 70.81 रुपये पर पहुंच गई। सुबह के सत्र के दौरान करीब 10:00 बजे भारतीय रुपया 70.68 पर पहुंच गया था। इसके बाद यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.81 के स्तर पर पहुंच गया। इंटरबैंक विदेशी विनिमय बाजार सुबह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.58 रुपये के साथ खुला। लेकिन यह जल्द ही दबाव के चलते 70.65 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी निधि के लगातार निकलने, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के अस्थिर होने से भारतीय रुपया नए निचले स्तर पर पहुंचा है।

Related posts