जकार्ता। एशियन गेम्स में भारत की मुक्केबाजी में गोल्डन उम्मीदें उस समय टूट गईं जब स्टार मुक्केबाज विकास कृष्ण अनफिट होने के चलते सेमीफाइनल में नहीं उतरे। विकास को इस तरह इन खेलों में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा। विकास को बायीं पलक पर चोट लगने के कारण सेमीफाइनल खेलने से अयोग्य करार दिया गया।विकास को कजाकिस्तान के अमानकुल अबिलखान से खेलना था लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर रहना पड़ा। एशियन गेम्स में भारतीय दल के साथ गए एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुछ सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है। अधिकारी ने कहा, उनके रेटिना में भी जलन है। इसलिए उन्हें मुकाबले में भेजना काफी खतरे की बात थी। उन्हें कुछ सप्ताह तक ब्रेक लेना होगा।विकास भले ही सेमीफाइनल में नहीं उतरे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने नाम एक रेकॉर्ड दर्ज कर दिया। वह लगातार 3 एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्वांग्झू में 2010 में लाइटवेट 60 किग्रा में गोल्ड जीता था । इसके बाद 2014 में इंचियोन में मिडिलवेट में ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाया।हरियाणा के हिसार में जन्में विकास कृष्ण ने इसी साल गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वह 2011 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम एशियन चैंपियनशिप के मिडिलवेट वर्ग में एक सिल्वर (2015 बैंकॉक) और एक ब्रॉन्ज मेडल (2017 ताशकंद) दर्ज है।
Related posts
-
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...