कपल ने 2.85 लाख खर्च करके बुक की पूरी ट्रेन

ऊटी। दक्षिणी रेलवे के सलेम डिविजन ने शुक्रवार से चार्टर्ड सर्विस को फिर से शुरू कर दिया है, इसे नीलगिरि माउंटेन रेलवे के लिए शुरू किया गया है। यूनाइटेड किंगडम से यहां हनीमून पर आए ग्राहम विलियम लिन और सिल्विया प्लासिक इसके पहले यात्री बने। बता दें कि तमिलनाडु के नीलगिरि माउंटेन रेलवे को यूनेस्को की हेरिटेज साइट्स में भी शामिल किया जा चुका है।हनीमून पर आए विलियम और सिल्विया ने आईआरसीटीसी के माध्यम से इस ट्रेन को बुक किया। ऊटी से मेट्टूपलायम के बीच 48 किलोमीटर की दूरी के लिए स्पेशल चार्टर ट्रेन ट्रिप के लिए इस कपल ने 2.85 लाख रुपये खर्च किए। तीन कोचवाली इस ट्रेन में कुल 143 लोगों के बैठने की जगह है। हालांकि, इस कपल ने पूरी ट्रेन को अपने लिए ही बुक किया। पांच-साढ़े पांच घंटे के सफर में यह ट्रेन 13 पहाड़ी गुफाओं से गुजरती है।कोयला और डीजल से चलनेवाले इंजन ने खींची ट्रेन शुक्रवार को यह ट्रेन मेट्टूपलायम स्टेशन से सुबह 9:10 बजे चली और दोपहर 2:20 बजे ऊटी पहुंच गई। मेट्टूपलायम से कुन्नूर तक इस ट्रेन को कोयले से चलनेवाले इंजन ने खींचा और कुन्नूर से ऊटी तक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया। कुन्नूर और ऊटी स्टेशनों पर इस कपल का स्वागत किया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नीलगिरि माउंटेन रेलवे ट्रैक पर चार्टर्ड ट्रेन सर्विस शुरू करने से दुनियाभर में माउंटेन सर्विस को बूस्ट किया जा सकता है। इससे पहले रेलवे ने यहां 1997 से 2000 के बीच चार्टर्ड सर्विस चलाई थी। बाद में 2002 से 2004 के बीच स्पेशल चार्टर्ड नाइट सर्विस भी शुरू की गई। अब ट्रेन के कोच और इंजनों में सुधार किए जाने के बाद यह सेवा फिर से शुरू की गई है।

Related posts