वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, लैंगिक समानता के मामले में नॉर्वे दुनिया भर में आइसलैंड के बाद दूसरे नंबर पर आता है।
ओस्लो। परिवार और बच्चों की परवरिश के लिए आम तौर पर महिलाएं अक्सर ही नौकरी छोड़ती हैं। नॉर्वे के परिवहन मंत्री ने इससे उलट उदाहरण पेश किया है। उन्होंने अपनी पत्नी की नौकरी और करियर के लिए मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। उनके इस फैसले की दुनियाभर में काफी तारीफ हो रही है।नॉर्वे के परिवहन मंत्री केतिल सोलविक ओल्सन ने अपने फैसले की जानकारी एक पोस्ट के जरिए फेसबुक पर दी। उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी के करिअर की खातिर उन्होंने अपना पद छोडऩे का फैसला किया है। ओल्सन की पत्नी ने एक साल के लिए अमेरिका में बच्चों के अस्पताल में नौकरी स्वीकार कर ली है। नॉर्वे में सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस फैसले को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। दुनियाभर में लैंगिक समानता की दिशा में मंत्री के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है। ओल्सन ने अपनी पोस्ट में लिखा, मैंने नॉर्वे के मंत्री के तौर पर काम किया और यह अनुभव मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर शानदार रहा है। मैं पूरी जिंदगी मंत्री के तौर पर काम करते रहना चाहता हूं। इस वक्त एक जीवनसाथी के तौर पर मुझे पत्नी टोन सोल्विक-ओल्सन को करियर में आगे बढऩे के लिए उनका साथ निभाना है। बता दें कि वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, लैंगिक समानता के मामले में नॉर्वे दुनियाभर में आइसलैंड के बाद दूसरे नंबर पर आता है।