हमारा चिट्ठी देने वाला डाकिया चलता-फिरता बैंक बन गया है: मोदी

डाक विभाग के देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा डाकघर हैं जिनमें सवा लाख से अधिक ग्रामीण इलाकों में हैं। उसके तीन लाख डाकिये और ग्रामीण डाक सेवक जन-जन से जुड़े हुए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन किया। ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से भारतीय डाक के भुगतान बैंक ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ (आईपीपीबी) की शुरुआत की।IPPB देश का तीसरा पेमेंट बैंक होगा। इसके पहले एयरटेल और पेटीएम अपने-अपने पेमेंट बैंक शुरू कर चुके हैं।IPPB अपने सभी खाताधारकों को पेमेंट्स बैंक के साथ-साथ चालू खाता, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। देशभर में इसके एटीएम और माइक्रो एटीएम भी काम करेंगे। इसके साथ देशभर में इसकी 650 शाखाएं और 3,250 डाकघरों में एक्सेस सेंटर यानी सेवा केंद्र शुरू हो गये।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश को बहुत बड़ा नजराना मिलने जा रहा है। भारतीय समाज में डाकिये के महत्त्व का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा, कभी सरकारों के प्रति भी लोगों का विश्वास डगमगाया होगा, लेकिन डाकिये के प्रति कभी विश्वास नहीं डगमगाया।आईपीपीबी देश के अर्थतंत्र और सामाजिक व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है। सरकार ने जनधन के जरिये गरीबों को पहली बार बैंक तक पहुँचाया था। आज इस पहल से हम बैंक को गरीबों तक पहुंचा रहे हैं।

Related posts