हरियाणा में आरएसएस संग मिलकर काम करने की खबरों को प्रणब ने किया खारिज

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन खबरों का खंडन किया है कि उनकी संस्था प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन हरियाणा में आरएसएस के साथ मिलकर कोई काम करने जा रही है।इसे लेकर प्रणब मुखर्जी के ऑफिस ने एक बयान जारी किया है।बयान के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी 2 सितंबर को हरियाणा सरकार के निमंत्रण पर गुडग़ांव जा रहे हैं।यहां वो पिछले दो सालों में स्मार्टग्राम परियोजना के तहत शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।बयान में कहा गया है, मीडिया में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि प्रणव मुखर्जी फाउंडेशन (पीएमएफ) हरियाणा में आरएसएस के साथ सहयोग कर सकती है।यहां हम स्पष्ट रूप से ये कहना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है और न ही होने वाला है।बयान में आगे कहा गया है, हरियाणा में स्मार्टग्राम परियोजना जुलाई 2016 में शुरू हुई. राष्ट्रपति रहते हुए प्रणव मुखर्जी ने कुछ गांवों को गोद लिया था।ऐसे में वो 2 सितंबर, 2018 को हरियाणा सरकार के निमंत्रण पर उस दौरान शुरू हुई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए गुडग़ांव जा रहे हैं। इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ रहेंगे।पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इस साल जून में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दीक्षांत समारोह में बुलाया गया था।उनके उस कार्यक्रम में जाने के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था।

Related posts