हिन्दी मीडियम के सीक्वल में अब नहीं दिखेगी सारा अली खान और सैफ की जोड़ी?

फैन्स को इस बात का बेसब्री से इंतज़ार है कि कॉमिडी ड्रामा फिल्म हिन्दी मीडियम में जल्द से जल्द सारा अली खान अपने पापा सैफ के साथ स्क्रीन पर नजऱ आएं। इसे लेकर बात चल भी रही थी और बताया गया था कि जल्द ही दोनों साथ नजर आएंगे, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो यह प्रॉजेक्ट मुश्किल में नजर आ रहा।
याद दिला दें कि ऑरिजनल हिन्दी मीडियम में इरफान खान और सबा कमर लीड रोल में नजर आए थे और रिपोर्ट्स कुछ ऐसे थे कि पटौदी परिवार की यह पापा-बेटी की जोड़ी इसके सीच्ल में साथ नजर आएगी। बताया गया था कि नितिन कक्कड़ द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के बारे में बताया गया था कि दोनों सितारों ने अपनी ओर से जुबानी तौर पर कन्फर्मेशन दे दिया है। हालांकि, हालिया डिवेलपमेंट्स में एक लीडिंग पोर्टल ने कहा है कि पापा-बेटी की यह जोड़ी अब साल 2019 के मार्च से साथ काम करेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग लंदन और मुंबई में की जाएगी। बताना चाहेंगे कि इस फिल्म को लेकर सैफ और सारा ने अब तक कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, बल्कि दोनों ने जुबानी तौर पर हामी भर दी है। खबर है कि टीम इस फिल्म में सारा की मां के रोल के लिए कोई उम्रदराज हिरोइन की तलाश कर रही।लेकिन कुछ अन्य ताजा रिपोर्ट्स पर ध्यान दें तो यह प्रॉजेक्ट ही अब ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है। दरअसल इस प्रॉजेक्ट से जुड़े सूत्र ने एक अखबार को बताया है कि सारा ने इस फिल्म को करने से ही इनकार कर दिया है और उन्होंने अपनी डेट्स किसी और प्रॉजेक्ट को दे दी है। कहा गया है कि सैफ इस फिल्म को केवल सारा की वजह से करने को तैयार थे, इसलिए हो सकता है वह भी इस फिल्म को करने पर फिर से विचार कर सकते हैं। सूत्र ने बताया, भले ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी बेहतरीन हो, लेकिन वह इस ऑफर पर फिर से विचार कर सकते हैं।बता दें कि सारा अभिषेक कपूर की केदारनाथ और रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की सिम्बा की शूटिंग में इन दिनों का काफी व्यस्त चल रही हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment