चीन ने सौर पैनल पर शुल्क हटाने के ईयू के फैसले को सराहा

बीजिंग। चीन ने रविवार को सौर पैनल के आयात पर लगे एंटी डंपिंग शुल्क को खत्म करने के यूरोपीय संघ (ईयू) के फैसले का स्वागत किया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, व्यापार मंत्री ने रविवार को जारी बयान में कहा कि लगभग पांच साल से लगे आयात शुल्क को हटाने के फैसले से चीन और ईयू के बीच सैर पैनल के व्यापार की बहाली होगी और एक अधिक स्थिर और अनुकूल कारोबारी माहौल की स्थापना होगी।चीन ने इस कदम की बातचीत के जरिए व्यापार विवादों को सुलझाने के कदम के रूप में समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि चीन चाहता है कि वह वैश्विक मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के लिए यूरोप के साथ सहयोग बढ़ाना जारी रखे।

Related posts