2032 के ओलंपिक के लिए दावेदारी पेश करेगा इंडोनेशिया

2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों का आयोजन जापान के टोक्यो में होगा जबकि 2024 के ओलंपिक फ्रांस के पेरिस में होंगे जबकि 2028 ओलंपिक की मेजबानी अमेरिका के लॉस एंजेलिस को मिली है। 
जकार्ता। इंडोनेशिया 18वें एशियाई खेलों की सफल मेजबानी से उत्साहित है और अब वह 2032 के ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगा।इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा,हमारे यहां जकार्ता और पालेमबंग में हो रहे एशियाई खेलों के आयोजन से मिले अनुभव से हम निश्चित तौर पर यह कह सकते हैं हम इससे भी बड़ा आयोजन कर सकते हैं। दक्षिण पूर्व एशियाई देश में 18 अगस्त से विश्व के बड़े खेल आयोजनों में से एक एशियाई खेलों का आयोजन किया जा रहा है। टिकटों से संबंधित समस्या को छोड़कर रविवार को समाप्त हो रहे 18वें एशियाई खेल अभी तक सफल रहे हैं।विडोडो ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और एशियाई ओलंपिक समिति के प्रमुखों से मुलाकात करने के बाद कहा कि इंडोनेशिया 2032 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए जल्द ही अपनी दावेदारी पेश करेगा। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा,इंडोनेशिया में एशियाई खेलों के सफल आयोजन से ओलंपिक के आयोजन के लिए उसकी दावेदारी को बल मिलता है। 18वें एशियाई खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष एरिक थोहिर ने कहा,राष्ट्रपति विडोडो ने आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक से 2032 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के संबंध में बात की। एशियाई खेलों के बाद इस संबंध में हम आईओसी को एक पत्र भेजने वाले हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment