झाकड़ी: एसजेवीएन लि0 के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा परियोजना क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के विद्यार्थियों में निगम की छवि को बनाए रखने एवं राजभाषा हिन्दी के प्रचार–प्रसार की दृष्टि से राजभाषा अनुभाग द्वारा दिनांक 04-09-2018 को राजकीय उच्च विद्यालय सनारसा जिला शिमला में जीवन मूल्य और हम विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
“नहीं है बेहतर इंसान जो जीवन-मूल्य का न करे सम्मान—–” उक्त पंक्तियों से युक्त इस भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा जीवन मूल्यों में नैतिकता का समावेश कर जीवन में साम्प्रदायिकता] भ्रष्टाचार रहित एवं सच्चाई को अपनाने की बात कही।अपने भाषण प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने समग्र रूप से विचार व्यक्त किया कि जिस तरह वर्तमान समय में सामाजिक दायरा जिस गति के साथ बढ़ता जा रहा है उसी गति के साथ मानवीय संवेदनाओं के प्रति संकीर्णता भी बढ़ती जा रही है इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि मानवीय मूल्यों की महत्ता को समझ कर जीवन में अपनाया जाए ।
निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार मा0 गौरव कक्षा 10वीं प्रथमय कु0 संजली कक्षा 10वीं द्वितीय कु0 अंजलि कक्षा 9वीं तृतीय कु0 गीतांजलि कक्षा 10वीं एवं कु0 खुशी कक्षा 9वीं ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए ।
इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक चन्द्रकान्त पाराशर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ आप सभी को एक मंच प्रदान करना भी है । उन्होंने कहा कि उच्च तकनीक व वैज्ञानिक विकास के इस आधुनिक युग में नैतिक व सामाजिक जीवन-मूल्यों का निरन्तर ह्रास समाज में देखने को मिल रहा है । उन्होंने बच्चों से अपील भी की कि वे घर-परिवार व पुस्तकों में निहित मानव-मूल्य संबंधी धरोहर को सहेज कर रखें और व्यवहारिक जीवन में इनका सदुपयोग भी करें क्योंकि विद्यालयी-जीवन परिवार-इकाई के बाद सीखने व सिखाने का उपयुक्त व प्रभावी मंच होता है ।
मुख्याध्यापक जिया लाल शर्मा ने सर्वप्रथम निगम प्रबन्धन का उनके विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन हेतु हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि मानवीय-मूल्यों जैसे गंभीर एवं संवेदनशील विषय से बच्चों में जीवन के प्रति गंभीरता एवं संस्कारों में वृद्धि होती है। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और अधिक लगन व मेहनत से ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने को कहा। तत्पश्चात इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार निगम की ओर से उपहार–स्वरूप प्रदान किए ।