राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. मात्र तीन दिनों में ही इस फिल्म ने सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने की घोषणा की है.
फिल्म के प्रड्यूसर दिनेश विजयन जिन्होंने राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के साथ मिल कर ये फिल्म बनाई उन्होंने इस फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में सकारात्मक संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म अभी रिलीज हुई है ऐसे में अभी फिल्म के सीक्वल के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन आप जब फिल्म देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि हमनें जानबूझ कर फिल्म की कहानी को आगे भी जारी रखा है. स्त्री 2 की शुरुआत पहली फिल्म के अंत से ही की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन से हमारा भी आत्मविश्वास बढ़ा है.फिल्म के प्रड्यूसर दिनेश कहते हैं कि फिल्म के सीक्वल में स्त्री की कहानी को ही आगे बढ़ाया जाएगा. इस फिल्म के कई ऐसे सवाल जिनका जवाब दर्शकों को इस फिल्म में नहीं मिल सका उनका जवाब अगले सीक्वल में दिया जाएगा. इस फिल्म में उन ही कलाकारों को रखा जाएगा जन्हें पहली फिल्म में रखा गया है.फिल्म के निर्देशक कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि इस फिल्म का सीक्वल वर्ष 2019 के अंत तक लोगों के सामने होगा. हम दो सालों के अंदर ही लोगों के सामने इस फिल्म का सीक्वल पेश करेंगे. इस फिल्म के सीक्वल के लिए जल्द ही तैयारी शुरू कर दी जाएगी. इस फिल्म के प्रदर्शन के फिल्म निर्माताओं के साथ कलाकार भी उत्साहित हैं.