आइकिया ने वेज बिरयानी और समोसे बेचना बंद किया

हैदराबाद। होम फर्निशिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी आइकिया ने अपने हैदराबाद स्टोर में बने रेस्ट्रॉन्ट में वेज बिरयानी और समोसे नहीं बेचने का फैसला लिया है। पिछले हफ्ते ही एक ग्राहक ने आइकिया रेस्ट्रॉन्ट की वेज बिरयानी में कीड़ा पाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद कंपनी ने सार्वजनिक रूप से ग्राहक से माफी मांगी थी।बुधवार को जारी एक बयान में कंपनी ने दावा किया कि वह वेज बिरयानी और समोसे को बाहर से मंगवाती है। कंपनी ने कहा, हम फूड सेफ्टी और उससे जुडी गुणवत्ता को बेहद गंभीरता से लेते हैं और कस्टमर का स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।कंपनी ने कहा, 31 अगस्त 2018 को एक ग्राहक ने वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, जिसमें उसे एक अनचाही चीज का सामना करना पड़ा। आइकिया ने इसके बाद खुद से अपने दो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्रॉडक्ट वेज बिरयानी और समोसा को बंद करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि पिछले ही महीने हैदराबाद में खुले आइकिया स्टोर में एक बड़ा रेस्ट्रॉन्ट भी है, जिसमें एक हजार लोग एक साथ खाना खा सकते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment