आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप: 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने फिर जीता गोल्ड, अर्जुन सिंह चीमा को कांस्य मिला

16 वर्षीय भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी के एक बार फिर देश का नाम ऊंचा कर दिया है। दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सौरभ ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।
चांगवोन में जूनियर वर्ग में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के फाइनल में 243.7 का स्कोर किया था, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था। तब उन्होंने चीनी शूटर वांग झेहाओ द्वारा स्थापित 242.5 स्कोर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा था। अब 245.5 का स्कोर करके सौरभ ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। इससे पहले इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में संपन्न 18वें एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वहीं ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अर्जुन सिंह चीमा का स्कोर 218 रहा। वह सौरभ के पीछे दूसरे स्थान पर चल रहे थे। पांचवीं एलिमिनेशन सीरीज में चीमा के दो शॉट्स बिगड़े और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए। इसके बाद वह जोरदार वापसी नहीं कर सके और उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा।

Related posts

Leave a Comment