नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमते मुसीबत बनी हुई है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरूवार को फिर तेल के कीमतों में वृद्धि की गई है। आज दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 79.51 रुपये और डीजल का दाम प्रति लीटर 71.55 रुपये हो गया है। पेट्रोल के दाम में 20 पैसे और डीजल के दाम में 21 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा मुंबई जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें अन्य मेट्रो सिटीज के मुकाबले सबसे अधिक थीं, वहां प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 86.91 रुपये और प्रति लीटर डीजल का दाम 75.96 रुपये हो गया है।गौरतलब है कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट को भी एक वजह बताई जा रही है। दूसरी तरफ, कहा जा रहा है कि तेल की कीमतें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...