टोक्यो। जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो में गुरुवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 6.7 मापी गयी। जापान की सरकारी टेलीविजन एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण भूस्खलन की चपेट में आने से 120 लोग घायल हो गये तथा 19 लोग लापता हैं। सरकारी टेलीविजन के अनुसार अत्सुमा शहर के ग्रामीण क्षेत्र में पर्वतश्रेणी के साथ लंबी दूरी तक भूस्खलन फुटेज में देखा जा सकता है। शुरुआती रिपोर्ट में किसी के मौत की सूचना नहीं है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति की सीढिय़ों से गिरने के बाद दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गयी। जापान के होक्काइडो बिजली कंपनी ने कहा कि भूकंप के बाद अपने जीवाश्म ईंधन से चलने वाले सभी बिजली संयंत्रों का आपात स्थिति में बंद कर दिया जिससे होक्काइडो में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि 2.95 लाख घरों में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास किये जा रहे, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि कब तक बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। जापान के व्यापार एवं उद्योग मंत्री हिरोशिगे सेको ने कहा कि मंत्रालय ने होक्काइडो बिजली कंपनी को कुछ घंटे के भीतर टोमेटो-अत्सुमा बिजली संयंत्र को फिर से शुरू करने के निर्देश दिये हैं। धानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि अधिकारियों को शुक्रवार से कंसई हवाई अड्डे पर घरेलू उड़ाने शुरू किये जाने की उम्मीद दी। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र होक्काइडो के मुख्य शहर सप्पोरो से 68 किलोमीटर (42 मील) दूर दक्षिण पूर्व में था। जापान के मौसम विभाग के अनुसार सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट... -
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी...