फिलीपींस में राष्ट्रगान के अपमान के आरोपी 34 गिरफ्तार

मनीला। फिलीपींस के एक सिनेमाघर में राष्ट्रगान पर खड़े नहीं होने के आरोप में पुलिस ने 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार को बतांगास प्रांत के लेमेरी में एक मॉल के थिएटर में हुई। राष्ट्रगान लुपांग हिनिरांग देश के हर थिएटर में फिल्म शुरू होने से पहले बजाया जाता है। पुलिस ने कहा कि इन 34 लोगों ने आरए 8491 का उल्लंघन किया है, जिसे फ्लैग एंड हेराल्डिक कोड ऑफ द फिलीपींस भी कहा जाता है। इस कानून के मुताबिक, किसी भी शख्स द्वारा इसके प्रावधानों का उल्लंघन करने पर और दोषी पाए जाने पर जुर्माना या एक साल तक की सजा दी जा सकती है। जुर्माना 5,000 पेसोस (93 डॉलर) से 20,000 पेसोस (371 डॉलर) तक हो सकता है।

Related posts

Leave a Comment