नई दिल्ली। डीटीसी-क्लस्टर बसों में कॉमन मोबिलिटी कार्ड (डीएमआरसी मेट्रो कार्ड) से सफर करने पर 10 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल सकता है। मेट्रो की तर्ज पर डीटीसी बसों में भी यह योजना लागू किए जाने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लेकर ट्रांसपोर्ट, डीटीसी, डिम्ट्स, डीएमआरसी के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की, जिसमें कॉमन कार्ड के प्रयोग को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को एक हफ्ते के भीतर कैबिनेट नोट तैयार करने को कहा गया है, ताकि कार्ड से डीटीसी-क्लस्टर बसों में सफर करने पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट मिले। मेट्रो कार्ड से सफर करने पर डिस्काउंट के लिए कैबिनेट नोट लाया जाएगा।डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सभी 5500 बसों में 24 अगस्त से कॉमन मोबिलिटी कार्ड लागू कर दिया गया है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने बताया कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट डीएमआरसी मेट्रो कार्ड के डीटीसी-क्लस्टर बसों में इस्तेमाल पर डिस्काउंट दिए जाने के बारे में कैबिनेट नोट तैयार करेगा, उसके बाद कैबिनेट की मीटिंग में इस पर मुहर लगाई जाएगी। डीटीसी के सभी पास सेक्शनों पर मेट्रो कार्ड मुहैया करवाने की योजना भी चल रही है।सरकार ने डीएमआरसी कार्ड के डीटीसी-क्लस्टर बसों में प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं। डिम्ट्स को निर्देश दिया गया है कि सभी क्लस्टर बसों में मेट्रो कार्ड के बारे में ऑडियो और विजुअल अनाउंसमेंट की जाए। साथ ही क्लस्टर बसों के अंदर स्टिकर लगाए जाएंगे, जिनके जरिए लोगों को कॉमन कार्ड के बारे में बताया जाएगा। डीटीसी के सभी पास सेक्शनों और बस टर्मिनल पर भी कॉमन कार्ड के बारे में डिस्पले किया जाएगा। मेट्रो में भी पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए इस बारे में जानकारी दी जाएगी। एफएम रेडियो पर भी कैंपेन चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बस क्यू शेल्टर पर भी कॉमन कार्ड के बारे में पोस्टर-बैनर देखने को मिलेंगे।इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि मेट्रो कार्ड दिल्ली में सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और डीटीटीडीसी टूरिस्ट इन्फर्मेशन सेंटरों पर भी मिलेंगे। सूत्रों का कहना है कि बस अड्डों पर कार्ड को लेकर तैयारी की जा रही है। कश्मीरी गेट, सराये काले खां, आनंद विहार समेत मुख्य बस अड्डों पर कॉमन कार्ड मुहैया करवाने की योजना पर काम किया जा रहा है। कॉमन कार्ड लॉन्च होने के शुरुआती दिनों में इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) के ठीक से काम नहीं करने की शिकायतें आई, जिसके चलते स्मार्ट कार्ड का प्रयोग भी कम हुआ। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने ट्रांसपोर्ट व डीटीसी अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। डीटीसी को निर्देश दिया गया है कि सभी बसों में ईटीएम मशीनें ठीक से काम करें, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। दिल्ली सरकार भी एक नया कार्ड डिजाइन कर रही है, जिस पर डीटीसी, मेट्रो और क्लस्टर बसों का लोगो होगा। कार्ड को नया नाम भी दिया जाएगा।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट...