बांध स्थल नाथपा में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन

नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन झाकड़ी द्वारा बांध स्थल नाथपा में दिनांक 6 सितम्बर, 2018 को एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
हिन्दी कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य-अतिथि नागराज, उप महाप्रबन्धक/प्रभारी महोदय द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत हिन्दी में प्रवीणता प्राप्त/कार्यसाधक ज्ञान रखने वाले अधि0/कर्मचारियों को उनके दैनिक कार्यालयी जीवन में आ रही कठिनाईयों से संबंधित विषयों को आदान-प्रदान करना एवं उनके ज्ञान को और अधिक अद्यतन करना भी है। प्रथम सत्र में चन्द्रकान्त पाराशर, अपर महाप्रबंधक;राजभाषा/प्रशिक्षणद्ध द्वारा राजभाषा नीति, नियम एवं अधिनियम, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन.कला, कार्यालयी कामकाज की भाषा का स्वरूप तथा शब्दावली प्रयोग एवं अभ्यास, पत्र लेखन, वार्षिक कार्यक्रम इत्यादि को विस्तार से बताया व अभ्यास करवाया गया।अपने व्याख्यान में चन्द्रकान्त पाराशर ने प्रतिभागियों से हिन्दी को व्यवहारिक रूप से अपनाने का आग्रह भी किया।उन्होंने दृश्य-श्रव्य माध्यम से कम्प्यूटर पर राजभाषा हिन्दी से संबंधित एक लघु-नाटिका को भी प्रदर्शित किया। साथ ही साथ प्रतिभागियों को गृह-मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2018-19 से भी सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया।तकनीकी कार्यों में कार्यों में हिन्दी.प्रयोग पर केन्द्रित व्याख्यान निशान्त ठाकुर, प्रबन्धक, बांध स्थल, नाथपा द्वारा दिया गया। उन्होंने तकनीकी विषयों पर हिन्दी के सटीक उपयोग संबंधी विद्युतीय शब्दावली को भी प्रतिभागियों के मध्य रखा एवं तत्संबंधी अभ्यास भी करवाए गए ।

Related posts

Leave a Comment