ब्यूटी के लिए वरदान है नींबू, निखारता है रंगत

नींबू प्रकृति का वरदान है, यह ब्यूटी ही नहीं बल्कि हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद है। खाली पेट नींबू, पानी और शहद पीने से आपका मेटाबॉलिजम ठीक रहता है वहीं स्किन पर नींबू लगाने से यह दागरहित, सॉफ्ट बनती है और रंगत भी निखरती है। 
नींबू है बढिय़ा ऐंटी-एजिंग
दरअसल नींबू में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड्स होते हैं जो झुर्रियां नहीं पडऩे देते साथ ही स्किन की रंगत निखारते हैं। नींबू को बढिय़ा ऐंटी-एजिंग एजेंट भी माना जाता है। आइए जानते हैं, सुंदरता निखारने में नींबू का कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल…
सॉफ्ट स्किन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
नींबू को शहद में मिलाकर स्किन पर लगाएं, इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होगी और रंगत में निखार आएगा।
बनाएं नींबू का स्क्रब
नींबू में चीनी, नारियल तेल और ऑलिव ऑइल मिलाकर आप स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसका त्वचा पर इंस्टंट असर दिखता है।
सर्दियों में बेहद फायदेमंद
सर्दियों में नींबू, गुलाब जल और ग्लिसरीन का घोल आपकी त्वचा को कई तरह की समस्याओं से बचाता है। रंगत निखरने के साथ इस घोल से त्वचा रूखी नहीं होती।
इस्तेमाल में इन बातों का रखें ध्यान
नींबू का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि यह एसिडिक होता है इसलिए इसे स्किन पर कभी डायरेक्ट न लगाएं। इसे डाल्यूट करने के लिए गुलाबजल, या ऊपर बताई गई चीजों के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा स्किन पर नींबू का इस्तेमाल करने के बाद धूप में न निकलें।
बनाएं नींबू वाला फेसपैक
नींबू में पपीता, ऐलोवेरा और खीरा पेस्ट के रूप में मिलाकर इसका फेसपैक बना लें। इससे स्किन के दाग-धब्बे कम होंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment