नई दिल्ली। डोकलाम विवाद के बाद चीन अब एक बार फिर से सीमा पर अतिक्रमण और घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिश में है। तीन बार चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की ओर से उत्तराखंड में घुसपैठ करने की खबर सामने आई है। सूत्रों का दावा है कि चीन के सैनिकों ने पिछले महीने अगस्त में उत्तराखंड के बारहोती में यह घुसपैठ की। हालांकि सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के विरोध के बाद चीनी सैनिकों को अपनी सीमा में वापस लौटना पड़ा।चीनी सैनिकों की घुसपैठ से संबंधित यह रिपोर्ट आईटीबीपी ने अपने उच्चाधिकारियों को भेजी है। हालांकि, जिला प्रशासन ऐसे किसी सूचना से इनकार कर रहा है। यह वाकया इसी साल अगस्त का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक 4 किलोमीटर तक आईटीबीपी की अग्रिम चौकी की ओर आ रहे थे। भारत की ओर से आईटीबीपी के जवानों ने चीन के सैनिकों को खदेड़ा। अगस्त में चीनी फौज तीन बार (6, 13 और 15 अगस्त) को भारतीय सीमा में घुसी।इस साल घुसपैठ की कई घटनाएं हो चुकी हैं। 8 जुलाई को भी आधा दर्जन छोटे वाहनों में सवार 32 चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। वहीं, 10 जुलाई को तुनजुन ला के पास बाइक के जरिए एक चीनी सैनिक करीब 500 मीटर तक भारत की सीमा में घुस आया था, जिसे आईटीबीपी के जवानों ने खदेड़ दिया। इसके बाद 27 जुलाई को भी चीनी सेना ने बारहोती क्षेत्र में घुसपैठ की थी। चीनी सैनिक होतीगाड़ क्षेत्र में करीब चार किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए। इसी दिन घोड़े पर सवार कुछ चीनी सैनिक भी भारतीय सीमा में दिखे थे। चीन सीमा क्षेत्र में भारत की ओर से सड़क विस्तार कार्य इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है। बुधवार को बीआरओ के शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियन्ता सीमा क्षेत्र में सड़क का स्थलीय निरीक्षण करने भी जा रहे हैं। बता दें कि सिक्किम और भूटान की सीमा पर स्थित डोकलाम में भी चीनी सैनिकों ने पिछले साल कई महीनों तक डेरा जमाए रखा था। इस पर भारत ने विरोध जताया था और करीब 70 दिनों तक दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने डटे रहे थे।
Related posts
-
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
रामलीला रिफ्रेश दशहरा पुरस्कार 2024 के लिए दिल्ली एनसीआर की रामलीला होगी सम्मांनित
नई दिल्ली। मीडिया प्रेस क्लब दिल्ली एनसीआर में उत्तम मंचन करने वाली रामलीला को जिला एवं... -
September 30, 2024 ICN हिंदी Comments Off on सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
September 25, 2024 ICN हिंदी Comments Off on दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
दिल्ली कैंट के संजय कैंप में मेडिकल टेस्ट और परामर्श शिविर का सफल आयोजन
नई दिल्ली: मेजर डॉ. टीसी राव और प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से दिल्ली कैंट...