बार्सिलोना। स्पेन के स्वायत समुदाय कैटेलोनिया के करीब 10 लाख लोग स्पेन से आजादी के लिए बार्सिलोना में जमा हो हुए और कैटेलोनिया का संस्मारक दिवस मनाया। बार्सिलोना में कैटेलोनिया के लोग ट्रेक्टरों पर सवार होकर लाल टीशर्ट में ने कैटेलन झंडे लिए ‘गणराज्य निर्माण’ के नारे लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरे। लाखों कैटेलियन कैटेलोनिया के नेता क्यूइम टोरा और कार्ल्स पुइगडेमोंट के आह्वान पर बार्सिलोना में जमा हुए थे। कैटेलोनिया में जनमत संग्रह और सरकार गठन के बाद अक्टुबर में स्पेन सरकार की कैटेलियन सरकार को बर्खास्त कर दिया था जिसके बाद पुइगडेमोंट बेल्जियम भाग गये थे। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज पूर्ववर्ती सरकार की बजाय कैटेलोनिया के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति लचीला रुख अपनाया हुआ है लेकिन वह भी कैटेलोनिया की आजादी के लिए किये गये जनमत संग्रह को मान्यता देने के खिलाफ हैं।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...