मां बनने के बाद वीरे दी वेडिंग से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाली करीना कपूर खान अब एक नए मीडियम में अपने हाथ आजमाने जा रही हैं। अपने दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर के फुटस्टेप फॉलो करते हुए करीना अब अपना रेडियो शो होस्ट करने जा रही हैं।
खबरों की मानें को करीना का यह रेडियो शो इस साल दिसंबर से ऑन एयर हो जाएगा। उन्होंने बुधवार को मुंबई के एक स्टूडियो में एक खास फोटोशूट के साथ अपने नए वेंचर को शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, 37 साल की करीना इस आइडिया के बारे में करण जौहर से भी चर्चा की है।कहा जा रहा है कि इस शो में करीना इसमें लोगों की परेशानियां सुनेंगी। सोर्स ने बताया, कॉलिंग करण की तरह इस शो में भी श्रोताओं को करीना से बात करने का मौका मिलेगा और यह शो इश्क 104.8 एफएम पर प्रसारित होगा। जल्द ही इस शो की रिकॉर्डिंग शुरू होजाएगी।बता दें कि करीना हाल में अपनी फैमिली के साथ मालदीव की छुट्टियों से लौटी हैं। उन्होंने भी इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए कहा, मेरे लिए इस नए प्लैटफॉर्म पर शुरुआत करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। मैं अपना पहला रेडियो शो करने जा रही हूं और मैं लोगों से बात करने के लिए काफी उत्साहित हूं।