दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का दल प्योंगयांग रवाना

सोल। दक्षिण कोरिया के 93 अधिकारियों का समूह रविवार को उत्तर कोरिया के लिए रवाना हो गया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तर कोरिया के किम जोंग उन के बीच आगामी बैठक की तैयारियों के मद्देनजर यह दौरा किया जा रहा है। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, राष्ट्रपति मून मंगलवार से गुरुवार तक प्योंगयांग के दौरे पर रहेंगे। यह उनकी किम जोंग उन के साथ तीसरी वार्ता होगी।दक्षिण कोरिया के 93 सरकारी अधिकारियों की टीम ने 19 बसों में सवार होकर सीमा पार की। इसमें प्रौद्योगिकी संबद्ध स्टाफ और संवाददाता भी हैं। सोल की एकीकरण नीति के लिए राष्ट्रपति के सचिव सुह हो ने रवाना होने से पहले संवाददाताओं को बताया, ‘उत्तर एवं दक्षिण कोरिया वार्ता में सिर्फ तीन दिन बाकी हैं। हमारी टीम वहां लेकर तैयारियों का जायजा लेगी। उत्तर कोरिया में इस आगामी बैठक को लेकर अखबारों में काफी रिपोर्ट्स प्रकाशित हो रही हैं।

Related posts

Leave a Comment