नेतृत्व को लेकर चल रही अटकलों से परेशान हैं ब्रिटिश पीएम

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे ने रविवार को पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन की आलोचना करते हुए कहा कि वह नेतृत्व में होड़ को लेकर चल रही अटकलों से परेशान हैं। मध्य दक्षिणपंथी कंजर्वेटिव पार्टी की नेता ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह अपने भविष्य से ज्यादा ब्रेग्जिट समझौते पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने में छह महीने का समय बचा है। टरीजा पूरी तरह से अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने के लिए जॉनसन पर जमकर बरसीं। जॉनसन ने कहा था कि ब्रेग्जिट के लिए टरीजा मे की जो योजना है वह ब्रिटेन के लिए आत्मघाती है। जॉनसन को टरीजा का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। पद पर बने रहने के बारे में उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं थोड़ी परेशान हो जाती हूं, लेकिन यह चर्चा मेरे भविष्य के बारे में नही है यह ब्रिटेन के लोगों और ब्रिटेन के भविष्य के बारे में है, उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और हम सभी को ऐसा करना चाहिए।नेता ने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि यूरोपीय संघ से अच्छा समझौता हो जो ब्रिटेन के लोगों के लिए भी फायदेमंद हो।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment